हरदा

 24 अपै्रल को हरदा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

1 लाख लोगों के आने की संभावना -आयोजन को लेकर की जा रही तैयारी

 

 

अनोखा तीर, हरदा। वर्ष 1९९२ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय नगरी हरदा में २४ अपै्रल को आगमन हो रहा है। श्री मोदी के आगमन पर भारी भीड़ उमड़ सकती है, जिसे देखते हुए प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापक रूप से तैयारी कर रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि वर्षों बाद देश की धड़कन एवं लोगों के दिलों में बसे श्री मोदी हरदा आ रहे हैं। हरदा-बैतूल लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा और खातेगांव एवं भैरूंदा विधानसभा के लोग श्री मोदी को सुनने आएंगे। जिसके लिए छीपानेर रोड पर नेशनल हाईवे के समीप एक विशाल पांडाल की व्यवस्था की जा रही है। मतदाताओं के घरोंघर पीले चावल देकर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की सभा के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि आयोजित इस सभा में एक से डेढ़ लाख लोगों के आने का अनुमान है। इसी हिसाब से व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।

सभा को लेकर भाजपा कर रही तैयारी

भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय हरदा में संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा आएंगे। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जिला बैठक में घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर जाने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी प्रथम बार हरदा पधार रहे हैं। विश्व के कई देश पलक पावड़े मोदी जी का स्वागत करते हैं और हमारे लिए गौरव का पल है कि ऐसे नेता हम सबको अपना उद्बोधन देने हेतु हमारे बीच पधार रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रत्येक बूथ से अधिकतम कार्यकर्ता एवं जनता मोदी जी को सुनने के लिए आएं, इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सन 1992 के बाद मोदी जी हमारे बीच पधार रहे हैं, लगातार संगठन में कार्य करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करते हुए और जनप्रतिनिधि बनने के बाद जन आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए अनगिनत कार्य किये हैं। आज हमारे बीच अवसर है, वह स्वयं हम सबके बीच पधार रहे हैं, इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तन-मन-समय देकर कार्य में जुट जाएं। बैठक को संबोधित करते हुए टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग को सम्मान सहित मुख्य धारा में लाने का कार्य देश के प्रधानमंत्री ने किया है। आज अवसर है कि उन्हे हम धन्यवाद स्वरूप सभास्थल पर पहुंचकर ऐतिहासिक सभा को यादगार व स्वर्णिम बनाएं। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी भरतसिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, टिमरनी नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, हरदा विधानसभा संयोजक जगदीश सोलंकी, टिमरनी विधानसभा संयोजक उपेन्द्र गद्रे, जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker