छह संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी मतदान से पहले मॉकपोल कराया गया

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा।

श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 44.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 34.65 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 40.82 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 39.63 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 49.68 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 52.83 प्रतिशत, क्र.-16 छिंदवाड़ा में 49.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।

Views Today: 2

Total Views: 334

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!