सामाजिक समरसता ही अम्बेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धा

 

अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा के द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय में अम्बेडकर जयंती पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जनाभियान से जुड़े नवोदय आरोग्यम वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि संजय ठाटे ने बताया कि भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं के बीच व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें जनाभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेन्द्र प्रताप, जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन गौर उपस्थित रहे। बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री कौशलेन्द्र ने कहा कि उन्होंने वंचित समुदाय के हित हेतु अपना जीवन समर्पित कर दिया। सविधान निर्माण की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के दायित्व को भलीभांति निर्वहन किया। जिसके लिए यह देश उनका ऋणी रहेगा। उनके पास धर्मांतरण के लिए अवसर था, किन्तु उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया तथा वकालत की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद अपना जीवन दलित वंचित समुदाय को शिक्षित करने, उन्हे छुआछूत जैसी कुरुति को मिटाने में लगा दिया। जिला समन्वयक संदीप गौहार ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी कुरीतियां पूर्ण रूप से बंद नहीं हुई हैं। आज के परिदृश्य में छुआछूत जैसी कुरीति को मिटाकर, सामाजिक समरसता के संदेश को अपनाना ही बाबा साहेब अबेडकर के प्रति सच्ची आस्था होगी।

Views Today: 4

Total Views: 136

Leave a Reply

error: Content is protected !!