यह बात गलत है!

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर का पोस्ट ऑफिस चौराहा है। जहां सड़क के नीचे से गुजरी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दो जगहों पर पानी के गुबार छूट रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह समस्या करीब दो महिने पुरानी है। जिसका अब तक सुधार कार्य नही हुआ है, जो कि व्यस्ततम चौराहे पर चर्चा का विषय है। क्योंकि, यहां पहुंचने वाले लोगों की नजर इस ओर पड़ ही जाती है। इन सबके बीच हैरानी की बात यह कि चंद कदमों की दूरी पर नगर पालिका कार्यालय है। ऐसे में यहां से अधिकारी-कर्मचारियों का निकलने का सिलसिला दिनभर जारी रहता है, बावजूद यह हाल है। इधर, शहरवासियों का कहना है कि संबंधित विभाग का मैदानी अमला चुस्त-दुरूस्त नही दिख रहा है। जिसके चलते जमीनी स्तर पर व्यवस्था बेपटरी दिखाई पड़ रही है। अगर प्रभावी निर्देशों के साथ साथ सघन मॉनीटरिंग की जाएं तो तमाम व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा सकती है। फिलहाल इसके अभाव में बदली-बदली तस्वीर देखकर लोग कहना नही चूक रहे, कि यह बात गलत है।

Views Today: 6

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!