बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

 

अनोखा तीर, हरदा। कतिया समाज शिक्षक समिति जिला हरदा द्वारा भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती पर संघ के समस्त सदस्य पदाधिकारीगणों द्वारा अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ समिति हरदा के अध्यक्ष ओपी देवहारे ने बाबा साहब के बारे में संक्षिप्त परिचय का उद्बोधन दिया। बाबा साहब अमर है नारो के साथ अपनी गरिमामयी उपस्थित जीआर चौरसिया, आरडी चोलकर, डी दूधे, सीएल बिलारे, डीएल रामकुचे, अरूण गुजरभोज, हरिप्रसाद लोचकर अमित देवहारे, पीएस कुल्हारे एवं शेरसिंह लोचकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!