इंदौर के राजवाड़ा पर दिया सूर्य को अर्घ्य, कई संत भी हुए शामिल

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-गुड़ी पड़वा पर्व के चलते इंदौर के राजवाड़ा पर अल सुबह सूरज को अर्घ्य दिया गया। इस अवसर पर मराठी समाज के कई लोग शामिल हुए। साथ ही मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कई संत भी इस आयोजन में शामिल हुए।

गुड़ी बांधी गई

वहीं इस दौरान राजवाड़ा पर गुड़ी बांधने की परंपरा भी निभाई गई। इतिहास के पन्ने खंगालें तो पता चलता है कि होलकर राजवंश द्वारा तीन जगह मल्हारी मार्तंड मंदिर, दौलत की गादी और खासी की गादी पर गुड़ी बांधी जाती थी। होलकर राज परिवार के निवास पर नवध्वज फहराया जाता था। गुड़ी बांधने की परंपरा आज भी निभाई जा रही है। अंतर सिर्फ इतना आया है कि अब चांदी के बजाय लकड़ी के दंड पर गुड़ी बांधी जाती है।

17 अप्रैल तक मनेगी नवरात्रि

शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र  9 से 17 अप्रैल तक श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा। इस बार मंगलकारी रेवती-अश्विन नक्षत्र के साथ सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में मंगलवार को शक्ति का आगमन होगा। इस अवसर पर प्राचीन बिजासन माता मंदिर में नौ दिनी मेला लगेगा और श्रीविद्याधाम में 9 नवरात्र महोत्सव का आयोजन होगा। इसके साथ ही शहर के अन्नपूर्णा, काली मंदिर, वैष्णवधाम मंदिर में भी प्रतिदिन नवीन शृंगार और अनुष्ठान होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!