कुएं में गिरा तेंदुआ, वन अमले ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, देवास। जिले के हाटपीपल्या अंतर्गत आने वाले गांव मेंडिया में एक तेंदुआ शनिवार को पक्के कुएं में गिर गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे के करीब वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सकुशल खटिया के माध्यम से बाहर निकाल लिया। बाहर आते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ गर्मी के कारण पानी पीने कुंए के करीब पहुंचा होगा उसी दौरान वह कुएं में गिर गया। वन विभाग के एसडीओ एसके शुक्ला ने बताया कि हाटपीपल्या क्षेत्र के गांव मेंडिया में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दी गई थी। स्थानीय अमले द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार स्थानीय अमला व देवास का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे। उसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू आपरेशन किया गया। रेस्क्यू के दौरान तेंदुए को खटिया के माध्यम से ऊपर निकाला गया। करीब दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू आपरेशन के बाद तेंदुआ प्राकृतिक आवास की ओर छलांग लगाते हुए वन में चला गया। इस दौरान ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।

Views Today: 2

Total Views: 90

Leave a Reply

error: Content is protected !!