अनोखा तीर, हरदा। विगत दिनों राजपूत समाज के वरिष्ठ शैतानसिंह पटेल का स्वर्गवास हो गया था। इसी कड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति के लिये संपन्न पूजा दौरान परिवारजनों ने स्व. श्री पटेल की स्मृति में राजपूत समाज को एक लाख एक सौ रूपया भेंट किया है। परिवार के सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष वीरसिंह राठौर को नगद राशि प्रदान की। समाज के धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि स्व. शैतानसिंह पटेल के पुत्र नारायण सिंह एवं जयपालसिंह तथा नाती आशीष सिंह द्वारा सामाजिक विकास की दृष्टि से यह पुण्य कार्य किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे। अंत में समाज की ओर से कुशवाहा परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 50