यह बात गलत है !

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के शासकीय जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधार्थ शौचालय है। जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वहीं शौचालय की इतनी बुरी दुर्दशा के चलते लोग इसका उपयोग करने से कतराते हैं। ऐसा ही कुछ हाल अन्य स्थानों का है। जहां समुचित साफ-सफाई के अभाव में गदंगी का वातावरण है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में शौचालय के अलावा जगह-जगह दीवारों को पान-गुटका के थूक से रंग दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस तरह की लापरवाही पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में ठोस कार्रवाई जरूरी है। जिसमें सख्त हिदायत से लेकर जुर्माने की कार्रवाई शामिल है। क्योंकि, इसके अभाव में शौचालय समेत ड्रेसिंग रूम के ठीक सामने पेयजल स्थल का भी बुरा हाल है। मरीज व उनके परिजन यहां बर्तन धोते हैं। जिस वजह से भोजन के टुकड़े यहां-वहां फैले नजर आते हैं, जो नाली में सड़ने के बाद बदबू में तब्दील हो जाते हैं। इन सबके बीच मूलभूत सुविधाओं का ये हाल देखकर लोग बोल पड़ते हैं, कि यह बात गलत हे।

Views Today: 2

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!