अनोखा तीर, हरदा। होली महोत्सव अंतर्गत आने वाला रंगपंचमी का पर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर एक दिन पहले यानि शुक्रवार को तैयारियां जोरों पर चल रही थी। इस दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी रंगपंचमी पर जमकर रंग-गुलाल उड़ाने की तैयारी है। पर्व को यादगार बनाने के उद्देश्य से युवाओं की टोलियों ने चौक-चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया है, वहीं आनंद एवं उत्साह की बौछार करने के लिए अन्य व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया है। इधर, धर्म रक्षा समिति ने रंगपंचमी पर गैर का आयोजन रखा है। जिसके माध्यम से पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने का प्रयास है। इसी कड़ी में स्थानीय गुर्जर बोर्डिंग से प्रारंभ होने वाली गैर यात्रा को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध गैर मंडलों को आमंत्रित किया है, जो संगीतमय गैर के जरिये आनंद की फुहार करेंगे। इस दौरन गैर यात्रा प्रमुख मार्गो से होकर स्थानीय शिवाजी चौक पहुंचेगी। जहां धूम-धडाके के साथ गैर का समापन किया जाएगा। उधर, रंगपंचमी का त्यौहार मनाने को महिलाओं के दल भी तैयार हैं। इस दौरान फाग गीतों से पूरा वातावरण रंगमय होगा। इधर, पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से जिला एवं पुलिस प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए हैं। जिसके तहत प्रमुख चौक-चौराहों समेत यात्रा एवं जुलूस में जवानों की तैनाती की है।
Views Today: 2
Total Views: 166