खरगोन

हम फाउंडेशन भारत का जिला स्तरीय होली मिलन समारोह संपन्न 

 

 

विकास पवार बड़वाह – हम फाउंडेशन भारत का जिला स्तरीय होली मिलन समारोह संस्था जिलाध्यक्ष अर्चना आरस के सानिध्य में शुक्रवार को ग्राम कटघड़ा स्थित निजी फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। जहा सभी उपस्थित संस्था सदस्यो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक शिवराज वर्मा ने कहा की हम फाउंडेशन भारत एक संस्था या संगठन ही नहीं,बल्कि इसमें शामिल सभी सदस्य एक परिवार है।और आज सभी परिवार सदस्यो ने एक स्थान पर एकत्र होकर होली खेली है ।इस समाहरों में प्रदेश महामंत्री मनीषा पाटिल,राकेश जैन अध्यक्ष मालवा प्रांत, सजनी कलोसिया कार्यकारी अध्यक्ष मालवा प्रांत, विमला चौधरी महिला सहभागिता प्रमुख मालवा प्रांत,हंसा कानुडे प्राचार्य, मेवाराम बर्मन बीआरसी ,मुकेश गौर,मोना दफ्तरी,शिवदत्त डोंगरे , डा कीर्ति जैन के आतिथ्य में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद का पूजन किया गया। इस मौके पर बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात कराओके गायक मनोज शर्मा द्वारा गणेश वंदना और नर्मदा अष्टक की सुंदर प्रस्तुति दी ।स्वागत भाषण और हम फाउंडेशन भारत की गतिविधियों की जानकारी शिवराज वर्मा द्वारा दी गई। श्री वर्मा ने आने वाले समय मे जिले में हम फाउंडेशन भारत के द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे ,ब्लड डोनेशन केंप,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ,एक शाम शहीदों के नाम,दो मिनट राष्ट्र के नाम, टापर बच्चो और समाज सेवियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की मंशा जाहिर की । उन्होंने नर्मदा परिक्रमा वासियों हेतु भोजन सामग्री भेंट करने और बच्चो के लिए खेलकूद एवम निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही। वही कार्यक्रम में उपस्थित मालवा प्रांत अध्यक्ष राकेश जैन और प्रदेश महामंत्री मनीषा पाटिल ने कार्यक्रम में होने वाले सामूहिक नृत्य और कराओके गायक कलाकार इस कार्यक्रम में संस्कृति शाखा अध्यक्ष नीति देशवाली,प्रवीण श्रीमाली , उम्मेद सिंह मुजाल्दे, राधे ठाकुर ,रीना वर्मा सहित अन्य सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ परेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया और आभार जिलाध्यक्ष अर्चना आरस द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker