महाकाल चौराहे के पास होटल के तलघर की चिमनी में आग

schol-ad-1

अनोखा तीर उज्जैन:-महाकाल मंदिर चौराहे के पास होटल एवं शिवम रेस्टारेंट के तल घर में बने किचन में लगी चिमनी में अचानक आग लग गई। यह स्‍थान महाकाल मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर है।

आग से पूरी होटल के कमरों में धुआं हो गया। आग पर काबू दूसरी मंजिल की छत पर लगी चिमनी में पाइप डाल कर पाया गया। गनीमत है कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मौके पर दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया है। थाना महाकाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आगजनी की जांच में प्रशासनिक अमला एवं फायर एक्सपर्ट्स जुटे हुए हैं।

Views Today: 2

Total Views: 184

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!