अनोखा तीर, हरदा। होली के उपलक्ष्य में खंडवा बायपास स्थित सीताराम गार्डन में सर्व ब्राह्मण समाज ने फाग उत्सव का आयोजन किया। जिसमें महिला-पुरूष व युवाओं समेत वरिष्ठजनों का भी सानिध्य रहा। शाम 6 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम से पहले भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात समाज के महिला मंडल ने फाग गीतों से पूरे वातावरण को आनंद से सरोबर कर दिया। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायिका कृपा पटेल जयपुर ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। सर्व ब्राह्मण समाज के महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के मध्य में अतिथियों ने हिन्दू नववर्ष का कैलेंडर एक तिथि एक त्यौहार का विमोचन किया। इस अवसर पर उज्जैन की फूलों की होली आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। अंत में सहभोज का आयोजन हुआ। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने उपस्थित विप्रजनों का आभार व्यक्त किया।
Views Today: 4
Total Views: 134