चुनावी सियासत में सीता, हनुमान और रावण से पीछे रह गए ‘राम’, यहां भी सौभाग्य भाजपा को

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते दिनों प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की। जिसमें एक नाम अरुण गोविल भी शामिल रहा, उन्हें भाजपा ने मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। अरुण गोविल ने रामानंद सागर के प्रसिद्ध रामायण धारावाहिक में श्री राम का किरदार निभाया था। हालांकि रामायण धारावाहिक के पात्रों की राजनीति में एंट्री कोई नहीं बात नहीं है। इससे पहले सीता, हनुमान और रावण का किरदार निभा चुके कलाकार भी चुनाव लड़ चुके हैं और इसी फेहरिस्त में अब अरुण गोविल का नाम भी शामिल हो चुका है।

दशकों पहले हुई एंट्री

रामायण के कलाकारों ने दशकों पहले ही सियासत में कदम रख लिया था। खास बात ये है कि इन सभी पात्रों को भाजपा ने ही टिकट दिया था। इनमें हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह, मां सीता का अभिनय करने वाली दीपिका चिखलिया और रावण का पात्र निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का नाम शामिल है।

क्यों दिया टिकट

दरअसल, 90 के दशक में रामायण धारावाहिक की पहुंच घर-घर तक पहुंच थी। लिहाजा रामायण के पात्र भी जनमानस में अपनी पैठ बना चुके थे। ऐसे में भाजपा ने सभी की लोकप्रियता को चुनाव में इस्तेमाल किया। भाजपा ने 1991 में अरविंद तिवारी को गुजरात की साबरकांठा सीट से टिकट दिया, जबकि दीपिका चिखलिया गुजरात वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं और दोनों ही प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की।

2003 में दारा सिंह पहुंचे संसद

भाजपा के टिकट पर अटल सरकार में दारा सिंह ने चुनाव लड़ा। उन्हें भाजपा ने राज्यसभा का टिकट दिया था।

Views Today: 4

Total Views: 58

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!