शिक्षा विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को सीधे किया जाए वेतन भुगतान

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र प्रेषित कर शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटरों की समस्या से अवगत कराया एवं उनका विभाग में संविलियन कर सीधे वेतन भुगतान कराये जाने की मांग की। विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित किए पत्र में लेख है कि आउटसोर्स कम्प्यूटर आपरेटरों का वेतन भुगतान विभाग द्वारा कंपनी के माध्यम से किया जाता है। जिससे की समय-सीमा में उन्हे वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है। विभाग द्वारा कम्पनी को कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु अधिक राशि का भुगतान किया जाता है और कम्पनी द्वारा मोटा मुनाफा काट कर कर्मचारियों को भुगतान किया जाता है। साथ ही कर्मचारियों के वेतन में से कम्पनी द्वारा बीमा राशि एवं पीएफ राशि काटी जाती है। उसकी सही जानकारी कर्मचारियों को नही उपलब्ध कराई जाती। जिसके कारण वह बीमा व पीएफ की राशि का आवश्यकता होने पर उपयोग नहीं कर पाते है और यदि इसके संबंध में कर्मचारियों द्वारा कोई भी जानकारी मांगी जाती है तो उनकी सेवा समाप्त करने की बात कही जाती है। जो कि अनुचित है। उक्त समस्त कर्मचारी भी शासकीय कर्मचारियों की भांती शासन के लिए कई वर्षो से कार्य कर रहे है। इस हेतु उनके साथ हो रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार को बंद किया जाना अति आवश्यक है। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल एवं लोक शिक्षण संचालनालय को आदेशित किया गया था कि शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त कम्प्यूटर आपरेटरों का वेतन भुगतान विभाग द्वारा किया जाए, परन्तु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है एवं विगत दो माह से वेतन भुगतान भी नही किया गया है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उन्होंने मांग की है कि उक्त प्रकरण को प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों का विभाग में संविलियन कर उन्हे विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान कराया जाए। साथ ही उनके वेतन से की जाने वाली कटौती बीमा और पीएफ. राशि की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि वह जरूरत के समय उस राशि का उपयोग कर सके एवं अपना जीवनयापन कर सके।

Views Today: 6

Total Views: 234

Leave a Reply

error: Content is protected !!