वृद्धाश्रम में मनाया होली का त्यौहार, गाए राधाकृष्ण के गीत  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हरदा शाखा द्वारा स्थानीय वृद्धाश्रम में 500 लीटर की पानी की टंकी दी गई। वहीं बुजुर्ग माता-पिता के साथ होली उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल एवं सचिव सारिका सराफ ने बताया कि बहनों के द्वारा बुजुर्गों को दूध बिस्किट वितरित किया। शाखा कोषाध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया वृद्ध आश्रम में सभी माता-पिता को तेल, कंघी, साबुन, पावडर, पेस्ट, विक्स बाम के पाउच बनाकर वितरित किए। वहीं उनके साथ राधाकृष्ण के भजन गाकर आनंद लिया। इस दौरान संस्था की प्रांतीय कौषाध्यक्ष प्रमिला जैन, सुषमा अग्रवाल, सजनी चांडक, अनीता अग्रवाल, हीरामणि सराफ, अनीता सराफ, संगीता सराफ आदि उपस्थित थी।

Views Today: 2

Total Views: 206

Leave a Reply

error: Content is protected !!