26 मार्च को तवा बांध से मूंग सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा पानी

 

अनोखा तीर, नर्मदापुरम। 21 मार्च को संभागीय जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग डॉ.पवन कुमार शर्मा द्वारा विडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई के लिए बैठक ली गई। बैठक में हरदा एवं नर्मदापुरम के कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री एवं समस्त कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम एवं हरदा उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला हरदा एवं जिला नर्मदापुरम के सिवनी मालवा अंतर्गत मकड़ाई एवं रायगढ़ नहरों में सतत जल प्रवाह के लिए तवा बांध से 26 मार्च 2024 को बायीं तट मुख्य नहर में पानी छोड़ा जाएगा। शेष नर्मदापुरम, इटारसी एवं सिवनी मालवा की नहरों में जिला जल उपयोगिता की समिति की बैठक में अनुमोदित निर्धारित क्षेत्रफल में सिंचाई करने के लिए 30 मार्च 2024 को पानी छोड़ा जाएगा। इसी प्रकार तवा दायीं तट मुख्य नहर में सोहागपुर एवं पिपरिया अंतर्गत समस्त नहरों में 5 अप्रैल 2024 को तवा बांध से जल का प्रवाह निर्धारित क्षेत्र में मूंग फसल की सिंचाई के लिए किया जाएगा। कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों किसान संघों एवं जिले के समस्त कृषकों से अपील की है कि रबी फसल कटाई उपरांत नरवाई में आग न लगाएं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!