अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में विधायक आरके दोगने के निवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने की। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम, हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने, जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया, जिलाध्यक्ष ओम पटेल उपस्थित रहें। पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरदा जिले के कार्यकर्ताओं में जोश हैं और मेहनत करने से पीछे नहीं हटते क्योंकि हरदा जिला भाजपा मुक्त हुआ है और यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत से हुआ हैं। इसी प्रकार का जोश और संघर्ष लोकसभा चुनाव में दिखाना हैं और बैतूल लोकसभा क्षेत्र से रामू टेकाम को संसद में पहुंचाना हैं। हरदा और टिमरनी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से टिमरनी और हरदा में कांग्रेस के विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंचे है और निश्चित ही लोकसभा में अत्यधिक मतों से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामू टेकाम विजयी होंगे। लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि हरदा जिले के कार्यकर्ताओं की लगन विधानसभा चुनाव में देख कर यह सुनिश्चित है कि हरदा जिले की जनता और कार्यकर्ता भाजपा से ऊब चुकी हैं और निश्चित ही लोकसभा चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन मिलेगा। हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि हरदा विधानसभा की जीत कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत हैं। आप सभी की मेहनत और संघर्ष के कारण ही कांग्रेस पार्टी का झंडा विधानसभा में लहरा रहा हैं। सभी का आभार और धन्यवाद और लोकसभा चुनाव में भी हम सब मिलकर रामू टेकाम को जीत दिलाएंगे। जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कमर कस के तैयार हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम जैसे ही लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे और हरदा जिले से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। कार्यक्रम में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, लखन सिंह मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, हेमंत टाले, रानू दशरथ पटेल, राहुल पटेल, दिनेश यादव गोविंद व्यास, शंकर सोलंकी, हरीश शर्मा, प्रमिला ठाकुर, सुहागमल पंवार, संजय पस्तारिया, अजय सिरोही सहित अन्य वक्ताओं ने सभंको संबोधित किया अपनी अपनी बात रखी। इस दौरान हीरालाल पटेल, आत्माराम पटेल, अशोक पटेल, रामदीन पटेल, चुन्नीलाल रायखेरे, रामचरण शिंदे, पुरषोत्तम कोठरी, बद्री जोशी, मूलचंद दुबे, समस्त जनप्रतिनिधि, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, संजय भायरे, आमिर पटेल, अमर रोचलानी, अजय राजपुत, योगेश चौहान, राधिका शेखावत, रानी जैन, सुप्रिया पटेल, विजय सुरमा, दिनेश यादव, हरिमोहन शर्मा, संजय जैन, अनिल सूरमा, प्रेरक सारण, मुकेश कलवाणिया, राकेश सूरमा, संजय पांडेय सभी सेक्टर मंडलम और बूथ के पदाधिकारी, समस्त पार्षदगण सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Views Today: 4
Total Views: 76