दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत, ८ घायल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार रात को जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग हादसों में तीन बच्चों, एक महिला सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। जिसमें से चार गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें एक युवक की अस्पताल लाने के पहले ही मौत हो गई है। बुधवार सुबह मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेलमाबाड़ी के पास चारुवा का मेला देखकर जा रहे एक परिवार की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक महिला, तीन बच्चें और तीन पुरूष घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए खिरकिया अस्पताल लाया गया। जहां तीन लोगों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में ग्राम मोजबाड़ी निवासी विनोद पिता मुन्ना, विश्राम और शोभाराम शामिल है। वही एक दूसरे हादसे में ग्राम रामटेक निवासी राजेश पिता परसराम कोरकू जो कि ग्राम कमताड़ा में बरसुद का काम करता था। वह अपने गांव से अनाज की थैली लेकर बाइक से कमताड़ा जा रहा था। इस दौरान ग्राम सोनपुरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर की साइड से निकलने के दौरान सामने से आ रही पिकअप वाहन ने उसे सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद उसे घटनास्थल से गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!