दिव्यांग मतदाताओं व गर्भवती महिलाओं को भी करेंगे मतदान के लिए प्रेरित

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले में मतदाता जागरूकता लगातार आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि इस सप्ताह की मतदाता जागरूकता गतिविधियां तय कर ली गई है। इनमें प्रत्येक बूथ पर बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की जाएगी और उनका सूचीकरण कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के बीएलओ के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थियों, स्वसहायता समूहों की महिलाओं और स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को चिन्हित कर उनका सूचीकरण किया जाएगा और उन्हें आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने सभी बीएलओ को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में की गई गतिविधियों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को नियमित रूप से भेजें और सोशल मीडिया पर उनके फोटो व विवरण पोस्ट करें।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!