अनोखा तीर इंदौर:-इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में चोरी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित चाय-नाश्ता की दुकान पर काम करता है। उसकी पत्नी महंगे कपड़ों और रुपयों की मांग करती थी। पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए उसने चोरी का रास्ता चुना और तिजोरी ही निकालकर ले गया। पुलिस को शोरूम से सीसीटीवी फुटेज मिले थे।
तुकोगंज टीआइ जितेंद्र यादव के मुताबिक चोरी एमजी रोड स्थित बजाज चेतक के शोरूम में हुई थी। पुलिस ने शोरूम संचालक सुमित ननौरे निवासी तुकोगंज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बदमाश रविवार को टीन शेड निकालकर शोरूम में घुसा और तिजोरी निकाल कर ले गया। शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पूरी घटना कैमरों में रिकार्ड हो गई।
बुधवार को मामले में पुलिस ने चंदूलाल पुत्र छोटेलाल निवासी गोमा की फ़ेल को गिरफ्तार किया। चंदूलाल शोरूम के बगल में चाय-नाश्ता की दुकान पर काम करता था। उसने पूछताछ में बताया कि सैंडविच बनाने में ज्यादा कमाई नहीं होती थी। उसकी पत्नी रुपयों को लेकर विवाद करती थी। वह रुपयों के लिए दबाव बनाती थी।
Views Today: 2
Total Views: 70