जीएमएच रीवा में लहराया सौ फीट ऊँचा तिरंगा

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गाँधी मेमोरियल हॉस्पिटल परिसर रीवा में 100 फीट ऊँचे ध्वज स्तंभ का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज सबको राष्ट्र सेवा के लिये प्रेरित करता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में राष्ट्रीय एकता और देश प्रेम की लहर चल रही है। इस भावना को प्रकट करने के लिए आज सौ फिट का शानदार तिरंगा फहराया गया है। इसे देखकर सबके मन में सहज ही देश के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना जागृत होगी।सांसद जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।।

Views Today: 8

Total Views: 78

Leave a Reply

error: Content is protected !!