महादेव का रामलला के स्वरूप में किया श्रृंगार  

 

अनोखा तीर, हरदा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दूसरे दिन हरदा नगर के कलाकार रोहित सोनी ने कुंज बिहार कॉलोनी के धरमेश्वर महादेव मंदिर में शिवजी का रामलला के रूप में श्रृंगार किया। श्रृंगार में 4 घंटे का समय लगा। श्रृंगार में मिट्टी, कपड़ा, कलर, मोती, चमक का उपयोग किया गया। श्रृंगार में प्रशांत साध, उदय राजपूत, पल्लवी सोनी, अभिषेक बांके उपस्थित रहे। रोहित सोनी विगत 9 वर्षो से नगर के श्री पंचपिपेलश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगार करते आ रहे हैं। कला के क्षेत्र मे रोहित सोनी अपनी विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित करते आ रहे हैं और इनकी टीम कलाशास्त्रम विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित कर चुकी है।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!