अनोखा तीर, हरदा। हरदा शहर के वार्ड 34 में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निर्मित 60 आवासों का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कमल पटेल, क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारतीय राजू कमेडिया, उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। सांसद श्री उईके ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान में रहना एक सपने की तरह था। गरीबों के सपने को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया है। उन्होंने अवसर पर सभी लाभान्वित हितग्राहियों को शुभकामनाएं और बधाई दीं। विधायक डॉ. आरके दोगने ने सभी हितग्राहियों को पक्का आवास मिलने पर शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। इन योजनाओं की मदद से गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली आ रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर गरीबों के हित में कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के ऐसे करोड़ों गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान मिला है, जिनके लिए स्वयं का पक्का मकान बनाना असम्भव ही था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एएचपी घटक के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदा में 210 इडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य 21.51 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत निर्मित आवास भवनों में अधोसंरचना सहित प्रति आवास की कुल लागत 7.76 लाख रूपये है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि शासन से प्राप्त अनुदान उपरांत 2 लाख रूपये की राशि में हितग्राही को आवास का लाभ प्रदान किया गया है। जिसमें 20 हजार की राशि पंजीयन के समय हितग्राही से जमा कराई गई एवं भवन क्र. आवंटित किए गए तथा शेष राशि 1.80 लाख का बैंक द्वारा ऋण प्रदान किया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 38