अनोखा तीर, हरदा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल ने शनिवार को हरदा शहर के तोमर स्वीट रेस्टोरेंट से पेड़ा, शंकरलाल दामोदर किराना से घी के 2 सैंपल लिए। इस दौरान चलित परीक्षण प्रयोगशाला से 30 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान केमिस्ट विनय कुमार, महेंद्र पवार व एफएसओ आरके कांबले उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 60