महिला पीसीसीएफ को डेढ़ महीने से नहीं मिली पदस्थापना

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, भोपाल। पिछले दिनों महिला दिवस मनाया गया। सरकार की ओर से तमाम महिला सशक्तिकरण के दावे किए गए किंतु हकीकत यह है कि पीसीसीएफ स्तर की महिला केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से राज्य में पदस्थापना की बांट जोह रही है। यानी डेढ़ महीने से अधिक समय हो गया है पर फॉरेस्ट मंत्रालय उनकी पदस्थापना तय नहीं कर सका। जबकि उनका रिटायरमेंट भी इसी माह होना है। यह कैसी व्यवस्था है कि सेवानिवृत्ति के चंद दिन रह गए हैं उसके बावजूद भी उन्ह हैसियत के हिसाब से वाहन मिला और न ही उन्हें आलीशान वन भवन में दफ्तर। समन्वय शाखा ने उन्हें जो कक्ष आवंटित किया है, वह पीसीसीएफ जैसे पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। जिस कक्ष में तो डीएफओ तक बैठना पसंद नहीं करते हैं, वह उन्हें आवंटित किया गया इतनी बेज्जती पूरे महकमे कहीं किसी भी अफसर की नहीं हुई, जितनी 1990 बैच की महिला आईएफएस संयुक्ता मुद्गल की हो रही है। संयुक्ता मुद्गल प्रतिनियुक्ति से 15 जनवरी को ही रिलीव हो गई थी और 1 फरवरी को मुख्यालय में जॉइनिंग भी दे दी थी। फिर भी पदस्थापना नहीं हुई जबकि उनकी हैसियत के अनुसार पद भी खाली है।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

error: Content is protected !!