अनोखा तीर भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पार्टी ने नेता अलविदा कह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पूर्व सांसद सुरेश पचौरी और गजेंद्र सिंह के साथ पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल समेत अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गए।
वहीं इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं का स्वागत भी किया।
भोपाल, मध्य प्रदेश: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला आज भाजपा में शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस नेतृत्व देश की सेवा में काम करने वाले ऐसे अच्छे लोगों की अनदेखी कर रहा है। कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति ऐसे माहौल में काम क्यों करना चाहेगा?’
Views Today: 2
Total Views: 36