कही भगवान भोलेनाथ की निकाली बारात,तो कही शिवालयों में भक्तो की लगी लंबी कतार

schol-ad-1

 

 

विकास पवार बड़वाह – महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को शहर सहित अंचल के पूरे हर्षोल्लास के साथ मना गया। सभी शिवालयों में भक्तों की लंबी कतार दिखी। दिनभर भक्ति में लीन होकर भक्तों ने अभिषेक पूजन कर बाबा भोलेनाथ की आराधना की । अभिषेक,पूजन कर भगवान का आशीष लिया। महिलाए व युवतियों ने बिलास बत्ती लगाई और मनोकामना मांगी। वही कई स्थानों पर मनमोहक रूप में बाबा भोलेनाथ सजे। पर्व के चलते समीपस्थ ग्राम नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट पर भी सैकड़ों श्रद्धालुओं पहुंचे और स्नान ध्यान किया।इस पावन अवसर पर आदर्श कालोनी स्थित त्रिनेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय आयोजन हुआ। जहा एक दिवस बाबा भोलेनाथ के समक्ष हल्दी की रस्म अदा की गई। वही शिवरात्रि के दिन कालोनी के रहवासियों ने एकत्र होकर ढोल धमाकों के साथ भोलेबाबा की कालोनी में बारात निकाली गई। जिसके पश्चात रात्रि में महिलाओ ने भजन कीर्तन किए।

वही शहर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर, महात्मा गांधी मार्ग स्थित आनंदेश्वर मंदिर,कंवर काॅलोनी स्थित कंवरेश्वर महादेव, गुरुनानक मार्ग स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, कुम्हार मोहल्ला स्थित तिलभांडेश्वर मन्दिर सहित सभी छोटे-बड़े शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। देर शाम तक महिला भक्त हाथों में पूजा की थाल,अभिषेक के लिए मंगल कलश लिए भोले बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। जैसे-जैसे उनका इंतजार खत्म होता गया, वैसे-वैसे जयघोष के साथ भक्तो ने अभिषेक पूजन किया और बेलपत्र, धतूरा, श्रीफल सहित उनकी प्रिय वस्तुओं को अर्पित कर मंगल आशीष लेते रहे। वही शाम को मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार हुए। जिन्हें श्रद्धालु देर रात तक निहारने पहुंचे ।और अपने अपने मोबाईल में फोटो कैद की ।मंदिरों में महामृत्युजंय जाप के साथ ही भजनों से शिव आस्था की अलख भी जगती रही। शहर के प्रमुख शिव मंदिरों के अलावा भूतेश्वर महादेव मंदिर,नटेश्वर महादेव मंदिर,नर्मदेश्वर महादेव,हरिओम आश्रम,लोकेश्वर महादेव मंदिर,कोटेश्वर महादेव मंदिर आदि मंदिरों में भी अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुए। यहां अच्छी.खासी भक्तों की भीड़ देखी गई।

बेलसर में एक दिवसीय मेले का आयोजन —-

 

हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समीपस्थ ग्राम रामगढ़ के समीप ग्राम बेलसर में एक

दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। जहा भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहा अति प्राचीन विमलेश्वर महादेव का मंदिर है। जहा महा

शिवरात्रि पर विशेष आयोजन और पूजन होता है। इस मंदिर में आने वाले भक्तो के लिए सवा मन का वजनी घंटा आकर्षण का केंद्र है । बताया जाता है कि यह पीतल का घंटा 80 वर्ष से पूर्व नेपाल की महारानी द्वारा मंदिर में दान दिया गया था।

Views Today: 6

Total Views: 38

Leave a Reply

error: Content is protected !!