क्षेत्र में गेहॅू-चना समेत अन्य रबी फसलों का कटाई कार्य शुरू हो चुका है। इसकी झलक स्थानीय कृषि उपज मंडी में देखने को मिली। जहां विक्रय के लिये किसान अपनी नई फसलों को लेकर पहुंच रहा है। इसकी मुख्य वजह कटाई के बाद क्षेत्रीय किसानों का पूरा ध्यान ग्रीष्मकालीन मूंग की बुआई पर है। किसानों की तत्परता के फलस्वरूप यहां मूंग बुआई का काम प्रारंभ हो चुका है।
अनोखा तीर, हरदा। रबी सीजन वर्ष २०२३-२४ अंतर्गत क्षेत्र में गेहूॅ-चना की कटाई प्रारंभ होने के साथ ही अब मंड़ियों में नई फसलों का आगाज हो गया है। वहीं कटाई कार्य पूरा कर क्षेत्रीय किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की तैयारियों में जुट गया है। साथ ही प्रारंभिक रकबे में बुआई भी शुरू हो चुकी है। कटाई एवं बुआई की यही रफ्तार रही तो जल्द ही चारों तरफ हरियाली की चादर बिछी नजर आएगी। इसको लेकर तमाम कवायद गतिमान है। जानकारी के अनुसार मार्च महिने के प्रथम सप्ताह में कटाई कार्य का श्रीगणेश हो गया है। अक्टूबर के अंतिम तथा नवम्बर के प्रथम सप्ताह में बोया गया गेहूॅ और चना पककर तैयार है। इसी कड़ी में बुधवार-गुरूवार को कई खेतों में हार्वेस्टर दौड़ रहे थे। इधर, नई फसल निकलते ही मंड़ियों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार नया गेहूॅ न्यूनतम 2 हजार तथा अधिकतम २६०० रूपये बिका है। इसी तरह नया चना न्यूनतम 3 हजार तथा अधिकतम ५५८० रूपये बिका है। इस मौके पर किसानों ने कहा कि भर कटाई के समय मौसम ने आंखे तरेर कर किसानों को चिंता में डाल दिया था। इस दौरान कटाई समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यो पर ब्रेक लगना लाजमी था। उन्होंनें यह भी कहा कि मौसम साफ होते ही कृषि कार्य ने रफ्तार पकड़ी है, जो कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक चलने का अनुमान है। हालांकि, इस बीच क्षेत्र में कटाई कार्य करीब 90 प्रतिशत पूर्ण होने की बात कही जा रही है। उधर, खेत खाली होने के साथ ही किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की बुआई में जुट गए हैं। इससे पहले किसान खेत तैयार करने में तल्लीन है।
मंडी में गेहूॅ-चना की आवक बढ़ी
रबी फसलों की कटाई प्रारंभ होने के साथ हरदा समेत टिमरनी और खिरकिया में भी नई फसल की आवक बढ़ी है, जो अगले एक सप्ताह में ओर ज्यादा बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मंडी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों हरदा मंडी में गेहूॅ की 1० हजार बोरे की आवक दर्ज हुई है। वहीं चना की आवक ४ हजार बोरे तथा इन दोनों जिन्स के अलावा हरदा में पीले सोयाबीन की आवक करीब ६ हजार बोरे रही है।
दूसरे पायदान पर खिरकिया मंडी
इसी तरह जिले की टिमरनी और खिरकिया मंडी में भी आवक में बढ़ोत्तरी हुई है। मंडी प्रबंधन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक हरदा के बाद खिरकिया मंडी दूसरे नंबर पर है। जहां गुरूवार को नये गेहूॅ की आवक 5 हजार बोरे से ऊपर दर्ज हुई है। जबकि चना की आवक 17०० बोरे रही है। वहीं इसी दिन टिमरनी में गेहूॅ की आवक करीब ढ़ाई हजार बोरे तथा चना 5०० बोरे पहुंचा है। यहां सोयाबीन की भी बंपर आवक है।
तीन दिनों तक बंद रहेगी मंडी
स्थानीय कृषि उपज मंडी में नई फसलों की आवक बढ़ने े के बीच शुक्रवार से पूरे तीन दिनों तक मंडी में विक्रय घोष बंद रहने की बात सामने आई है। मंडी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महाशिवरात्रि के चलते अवकाश रहेगा। जबकि उसके अगले दिन यानि ९ मार्च को सेकंड शनिवार तथा 10 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी। मंडी में सोमवार 11 मार्च से फसलों की नीलामी गति पकड़ेगी। प्रबंधन ने किसानों से इस बीच फसल नही लाने की बात कही है, ताकि किसानों को अनर्गल परेशानी से जूझना ना पड़े।
गुरूवार की स्थिति….
फसल — न्यू. भाव — अधि. भाव — आवक
गेहूॅ – १९०१ – २५९३ – १०५४७
चना – २३१० – ५५९० – ४०००
सोयाबीन – ३००० – ४३७० – ५१८८
मूंग – ४२०१ – ८९९१ – ३०३
काटू चना – ५७०३ – ७४०० – ९०१
सरसों – २००० – ५५५१ – ३५१
Views Today: 8
Total Views: 68