जयकारों के साथ… नवनिर्मित मार्बल की वेदी पर विराजे भगवान बाहुबली

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जैन समाज के भगवान बाहुबली स्वामी की वेदी प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव का आज गुरुवार को अभिषेक, पूजन एवं हवन आहुतियों के साथ समापन हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी का मोक्ष कल्याणक होने से निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। आयोजन में बाहुबली स्वामी जी की प्रतिमा को वेदी पर पुन: प्राण प्रतिष्ठित कर विराजमान किया गया। साथ ही श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान को मार्बल के कमलासन पर विराजमान किया गया। प्रात:काल धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात जैसे ही भगवान बाहुबली स्वामी की प्रतिमा को उठाया गया तो दो क्विंटल से अधिक वजनी प्रतिमा सहजता से उठ गई। जिस पर समाज जनों ने हर्षोल्लास से जय जयकार के घोष से मंदिर जी को गुंजायमान कर दिया ओर प्रतिमाजी को पूरे मंदिर में भ्रमण करवा कर नवनिर्मित वेदी पर विराजमान किया। इस सभी धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सभी उपस्थित श्रृद्धालु णमोकार मंत्र का लगातार जाप कर रहे थे। उक्त सभी आयोजन जबलपुर से पधारे बाल बह्मचारी मनोज भैय्या लल्लन द्वारा विधि विधान से अनुष्ठान पूर्वक संपन्न करवायें जिसका समस्त जैन समाज ने हर्षोल्लास से आनंद लिया। समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि आज के दिन आयोजन में बाहुवली स्वामी को वेदी पर विराजमान करने का सौभाग्य महेंद्र अजीत हेमंत यतीन्द्र अजमेरा परिवार को प्राप्त हुआ, बाहुबली स्वामी जी की शांतिधारा का सौभाग्य अंकित पवन सिंघई परिवार, अशोक बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ। चंद्रप्रभु भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य मुकेश सचिन बकेबरिया, सुनील सिद्धांत पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। बाहुबली स्वामी जी के छत्र प्रतिहार का सौभाग्य अभिषेक अजीत रपरिया, चंवर प्रतिहार का सौभाग्य प्रदीप छगनलाल बजाज एवं भामंडल प्रतिहार का सौभाग्य अशोक आलोक बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ। आयोजन मंडप में शांतिधारा का सौभाग्य शकुंतला सरोज गंगवाल परिवार एवं प्रदीप निलेश अजमेरा परिवार को प्राप्त हुआ। भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी के निर्वाण लाडू का सौभाग्य पवन सिंघई एवं महामंगल आरती का सौभाग्य राज आनंद रपरिया परिवार को प्राप्त हुआ। संध्याकाल में मंगलआरती शोभायात्रा बग्गी पर सवार होकर आरतीकर्ता परिवार राज रपरिया के निवास बाहेती कालोनी से निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जैन मंदिर स्थित आगम परिसर पहुंची, जहां संगीतमय भव्य आरती समाजजनों ने की। उक्त आयोजन में जैन समाज के सभी परिवार ने अपने पूर्ण मनोयोग से वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Views Today: 4

Total Views: 66

Leave a Reply

error: Content is protected !!