अनोखा तीर, हरदा। गुरुवार को श्री मंगलधाम आश्रम हंडिया में आयुष विभाग हरदा द्वारा पंचकोशी यात्रा में नि:शुल्क आयुष रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपेथी दवाईयों का वितरण किया गया। जिसमें आयुर्वेद पद्धति से 711 एवं होम्योपैथी पद्धति 402 के कुल 1113 रोगियों को आरोग्य लाभ दिया गया। शिविर में डॉ. शिवनारायण काजले, डॉ. रामप्रसाद गुजरभोज, डॉ. प्रेम नारायण इवने, रतन सिंह किरार, गुलाब सिंह यदुवंशी, सुरेश सोंधिया आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Views Today: 4
Total Views: 44