राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विज्ञान भवन में आयोजित एक अलंकरण समारोह में प्रदेश की तीन विभूतियों को वर्ष 2023 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने रंगमंच के क्षेत्र में श्री राजीव वर्मा और श्री अनूप जोशी तथा संगीत के क्षेत्र में सुश्री कलापिनी कोमकली को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कृत विजेताओं को अंगवस्त्रम और एक लाख रुपए की नगद धनराशि भी प्रदान की गई। श्री राजीव वर्मा को रंगमंच अभिनय में, श्री अनूप जोशी को संबद्ध नाट्यकला- प्रकाश विन्यास में तथा सुश्री कलापिनी कोमकली को हिंदुस्तानी गायन संगीत में विशिष्ट योगदान के लिए अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में वर्ष 2022 और 2023 के लिए कुल 94 विभूतियों को अकादमी पुरस्कार और 7 कलाकारों को अकादमी फेलोशिप प्रदान किए गये। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे।

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:-उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में मंत्रालय में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर के शासी निकाय (संचालक मंडल) की 22वीं बैठक हुई। प्रस्तावित कार्यसूची अनुरूप विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। संस्था द्वारा किए गए लगभग 88 लाख रुपए के आकस्मिक व्यय एवं अन्य आवश्यक व्यय का अनुमोदन हुआ। संस्था में स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, फर्नीचर, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों में अनुशासन के लिये आचरण नियमों सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार ने विद्यार्थियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय के अकादमिक एवं शैक्षणिक वातावरण को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं आकर्षण अनुरूप बेहतर बनाने को कहा। वर्तमान आवश्यकताओं के परिप्रेक्ष्य के अनुसरण में उद्योगों की आवश्यकता अनुरूप एवं नवाचार समावेशी रोजगारपरक कोर्स एवं पाठ्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। श्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें रोजगारपरक शिक्षा देना हमारा ध्येय है। शासी निकाय की अगली बैठक को लेकर विस्तृत पूर्व प्रस्ताव निर्धारण एवं बैठक संस्थान में ही कराए जाने को लेकर भी निर्देश दिए।

बैठक में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा गौतम सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुराग त्रिवेदी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से प्रो. एस.सी. चौबे, डॉ. एस.के. भट्ट, प्रो. अनिल कुमार कोरी, डॉ. एच.के. मिश्रा एवं डॉ. एस.डी. शर्मा और सदस्यगण उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 180

Leave a Reply

error: Content is protected !!