किसान कल्याण योजना में 60702 किसानों के खातों में जमा हुए 12.14 करोड़  

 

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश के भिण्ड जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1816 करोड़ रुपये अंतरित किए गए, जिसमें हरदा जिले के 60702 किसानों के खाते में 12.14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2023 के तहत प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों के खाते में बीमा राशि के 755 करोड़ रुपये भी अंतरित किए। इसी क्रम में यहां नगर पालिका प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया सहित पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेड़िया ने स्व-सहायता समूह की बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए

कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन के तहत वार्ड नंबर 28 हरदा के अयान महिला स्वसहायता समूह 1.50 लाख, वार्ड नंबर 34 हरदा के उषा महिला स्वसहायता समूह को 2.70 लाख, वार्ड नंबर 34, हरदा के मातृशक्ति स्वसहायता समूह 3 लाख रूपये, वार्ड नंबर 28, हरदा के जय संतोषी मां महिला स्वसहायता समूह 2.70 लाख, वार्ड नंबर 28 हरदा के महिला एकता स्वसहायता समूह को 3 लाख, वार्ड नंबर 34 हरदा के सोनी महिला स्वसहायता समूह को 2.70 लाख, वार्ड नंबर 34, हरदा के श्रीराम महिला स्वसहायता समूह को 1.50 लाख, वार्ड नंबर 2 खेड़ीपुरा हरदा के विनायक महिला स्वसहायता समूह 7 लाख तथा हरदा खुर्द के राधाकृष्ण महिला स्वसहायता समूह को 8 लाख रूपये की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत या गरीब नवाब स्वसहायता समूह हंडिया को एचडीएफसी बैंक से 4.34 लाख रूपये तथा कल्याणी स्वसहायता समूह अबगांवखुर्द को 3.96 लाख का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत बहन नूरजहां रईस खान को 10 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

नवगठित स्वसहायता समूहों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए

कार्यक्रम में नवगठित स्वसहायता समूहों को समूह पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। जिन स्वसहायता समूहों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए उनमें आशियाना स्वसहायता समूह, असरा स्वसहायता समूह, शिव मल्हार स्वसहायता समूह, पंचेश्वर स्वसहायता समूह, लेटेस्ट स्वसहायता समूह, यूनिक स्वसहायता समूह, हुमेरा स्वसहायता समूह, जीवन दायिनी स्वसहायता समूह, शिवांगी स्वसहायता समूह, सेवा ही धर्म स्वसहायता समूह, शमीना स्वसहायता समूह, माहिरा स्वसहायता समूह, महाशक्ति स्वसहायता समूह, सोमनाथ स्वसहायता समूह, व श्री शिवाय स्वसहायता समूह शामिल है।

Views Today: 4

Total Views: 70

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!