शूटिंगबाल में भारत बना विश्व चंैपियन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खिरकिया। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 2 और 3 मार्च को आयोजित पहले शूटिंगबाल वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान, कनाडा, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमो के बीच प्रवीण कुमार के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में कनाडा को हराते हुए विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। हरदा जिले से भी इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भागीदारी हुई, जिसमें खिरकिया तहसील के ग्राम चौकड़ी से रंजीत बिश्नोई ने आफिशयल की भूमिका निभाई और इस पूरे वर्ल्ड कप में आफिशयल की टीम के हेड के रूप में अपना काम बखूबी पूरा किया। रंजीत बिश्नोई शूटिंगबाल फेडरेशन आफ इण्डिया में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर है। साथ ही लम्बे समय से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं रेफरी की भूमिका निभाते आ रहे हंै। इस हेतु क्षेत्रवासियों के द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!