अनोखा तीर, हरदा। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश राज्य के 26 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें हरदा जिला भी शामिल है। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण अभियान वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर एक बडा कदम है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि हरदा जिले में निवासरत लगभग 2 लाख 51 हजार 582 लोगों को 7 मार्च से नि:शुल्क एडल्ट बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। यह अभियान लगभग तीन माह तक चलेगा। जिसमें लोगो में टीबी नामक बीमारी का संक्रमण हावी न हो सके। डॉ.सिंह ने बताया कि बीसीजी एडल्ट टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ 7 मार्च को जिला चिकित्सालय हरदा से किया जाएगा। इस अभियान के तहत 18 वर्ष के उपर के आयु वर्ग के लोगो को टीका लगाया जाएगा। जिले में अभी तक 96816 लोगो को सूचीबद्ध किया जा चुका है। जिनमें से अभी तक करीब 80816 हजार लोगो को चिहिंत कर टीवीविन पोर्टल पर इनका प्री रजिस्ट्रेशन भी किया जा चुका है। उन्होने बताया कि बीसीजी का टीका पूर्णत: सुरक्षित एवं प्रभावकारी है।
Views Today: 2
Total Views: 46