अनोखा तीर भोपाल:-लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अब कांग्रेस भी उम्मीदवारों के ऐलान की तैयारी में जुट गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अगले सप्ताह 29 में से 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
जीतू पटवारी सहित अन्य नेता होंगे शामिल
बताया गया कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में समन्वयकों द्वारा प्रस्तावित नामों पर विचार कर केंद्रीय चुनाव समिति को अंतिम निर्णय के लिए अनुशंसा की जाएगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल होंगे।
आज मध्य प्रदेश में खत्म होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में दो मार्च से शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज समापन हो जाएगा। वहीं इससे पूर्व अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस इस यात्रा के बाद मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर सकती है। वहीं अब गुरुवार को होने वाली बैठक में नामों को अंतिम मंजूरी दी जा सकती है।
कांग्रेस ने जीती थी सिर्फ एक सीट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 29 में से सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा ही जीत सकी थी।
भाजपा के 24 प्रत्याशी घोषित
बता दे कि बीते दिनों भाजपा ने देशभर में 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें मध्य प्रदेश के भी 24 नाम शामिल थे।
Views Today: 2
Total Views: 166