अनोखा तीर इंदौर:-में एक बार फिर पुराना दौर लौट रहा है। 30 साल पहले तक सरकारी स्कूलों के बच्चों को लेकर पूरे शहर में दौड़ने वाली बसें एक बार शुरू होने जा रही है। उस दौर में डाज बसें चलती थीं, लेकिन अब आधुनिक बस डाज की जगह ले लेंगी। दरअसल, दो वर्ष पहले शहर में शुरू हुए 11 सीएम राइज स्कूलों में इस शिक्षण सत्र से स्कूल बस सेवा शुरू होने जा रही है, जो पूरी तरह से निश्शुल्क रहेगी। हाल ही में इन बसों के टेंडर हुए हैं। अब शिक्षा विभाग द्वारा रूट तय किया जा रहा है।
इंदौर जिले के 11 सीएम राइज स्कूलों में 7500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। वर्तमान में यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी साइकिल या आटो या खुद के साधनों से ही स्कूल आ-जा रहे है, जबकि सीएम राइज़ स्कूल में बस सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन दो वर्षों से इन स्कूलों में बस संचालन के लिए बस आपरेटर तैयार ही नहीं हो रहे थे। हाल ही में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय द्वारा संभागीय स्तर पर स्कूल बसों के लिए टेंडर जारी किए गए थे। इसमें एजेंसी द्वारा करीब 2050 रुपए प्रति सीट पर बस संचालित करने की सहमति दे दी है।
Views Today: 2
Total Views: 104