अनोखा तीर, हरदा। इंदौर रोड पर समारोह परिसर के सामने संयुक्त किसान मोर्चा हरदा के बैनर तले हरदा जिले के सभी किसान संगठनों के द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा था और संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के द्वारा जो 13 मांगे थी उनके साथ-साथ जो स्थानीय मांगे थी उनके लिए भी धरना दे रहे थे, प्रशासन की ओर से आज अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्री परते ने धरना स्थल पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को अवगत कराते हुए महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनिल जाट, केदार सिरोही, राजेंद्र पटेल, संतोष शर्मा, बसंत रायखेरे, रामजीवन बास्ट, जांटी लाठी, अभिषेक चोयल, धीरज सेवर, जीत सेंगवा, विजय बांके, लोकेश जाट, रामेश्वर कापड़िया, गोविंद घटियाला, अखिलेश बास्ट, मोहित, अनिल बेड़ा, डॉक्टर जैदी, महेश दादिच, संजय पांडे आदि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 118