अपने कानों के स्वास्थ्य की देखभाल करें

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विश्व श्रवण दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर से रैली निकालकर नारे लगाए और श्रवण जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह एवं सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा ने जिला चिकित्सालय हरदा से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सतीजा ने श्रवण सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रमुख संदेश देकर रैली को प्रारंभ करवाया। रेली में शामिल लोगों ने जीवन में बहरेपन से बचना है, तो कानो को स्वच्छ रखना है, नारे लगाकर दिया जागरूकता का संदेश। विदित हो की प्रतिवर्ष 03 मार्च को विश्व श्रवण दिवस का आयोजन किया जाता है, श्रवण एवं सुनने की क्षमता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस का आयोजन किया जाता है। सामाजिक न्याय विभाग के ऑडियोलॉजिस्ट प्रेम जाट ने बताया कि वर्तमान समय में इयर फोन और इसी प्रकार के उपकरण श्रवण क्षमता को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। डीईआईसी के ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मालवीय ने तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम डीजे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने श्रवण दिवस के महत्व एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के बारे में बताया। उन्होने बताया कि ६ लाख ५० हजार रूपये की सर्जरी इस योजना के अंतर्गत नि:शुल्क की जाती है, इस योजना का लाभ 4 वर्ष तक के बच्चे को प्रदान किया जाता है । बच्चा यदि सुनने में असमर्थ है तो उसकी जांच तत्काल करवाई जाना चाहिए। रैली में स्वामी समर्थ नर्सिंग कॉलेज हरदा के विद्यार्थी, जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ एवं अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। नर्सिंग शिक्षक नीतू ढोके ने बताया कि विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो श्रवण संबंधी जागरूकता के प्रचार प्रसार में सहायक सिद्ध होगी।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!