विकास कार्यों का किया लोकार्पण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश योजना अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का वीसी के माध्यम से वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसी कार्यक्रम अंतर्गत विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा ग्राम जूनापानी में 70.91 लाख की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण नल जल योजना कार्य, 7 लाख 29 हजार की लागत से साईट ड्रेन कार्य, 9 लाख 45 हजार की लागत से 01 किलोमीटर नाला विस्तारीकरण कार्य गाड़ाघाट पुलिया से कोदर के खेत की ओर, 10 लाख 22 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य। ग्राम सांगवामाल में 05.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खिरकिया मोरगड़ी से अजहरुद्दमाल मार्ग के आर.डी. 5050 मीटर पर सॉलिड स्लैब पुल का निर्माण कार्य लंबाई 105 मी। ग्राम बंदीमालोर में 03 करोड़ 98 लख रुपए की लागत से मगरधा से बंदीमालोर की ओर सड़क निर्माण कार्य 02.70 किलोमीटर, 10 लाख 50 हजार की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक का डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रानू पटेल, हरदा जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, रामू टेकाम, विधायक प्रतिनिधि दशरथ पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खिरकिया शंकर सिंह सोलंकी, राघवेंद्र पारे, देवेंद्र राजपूत सहित समस्त ग्रामवासी एवं संबंधित अधिकारी, ग्राम सरपंच व सचिव उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!