अनोखा तीर, हरदा। अग्रवाल समाज का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन इस वर्ष इन्दौर रोड स्थित सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा। समाज के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि 27वां नि:शुल्क अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अंकुर सिंहल भोपाल व प्रवीण अग्रवाल खिरकिया की गरिमामयी उपस्थिति में 10 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें विवाह योग्य युवती युवक अपने जीवन साथी की तलाश में अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होंगें। दूसरे दिवस का कार्यक्रम महेश अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी अग्रवाल समाज हरदा व सोनू मित्तल अध्यक्ष अग्रवाल समाज शिवपुर के आतिथ्य में होगा। परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में आसपास व अन्य प्रदेशों से भी अग्र बंधुओं के आने की सूचना है। जिसके लिये बनी विभिन्न समितियों के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं। अग्रवाल समाज हरदा के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने जानकारी बताया कि 27 वें परिचय सम्मेलन हेतु प्रचार प्रसार का कार्यपूर्ण हो गया है। अनेक स्थानों पर जाकर समाज के लोगों से संपर्क व मिलकर परिचय सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया जा चुका है व 700 से अधिक युवक-युवतियों के परिचय फार्म एकत्र कर उन्हें आकर्षक परिचय पुस्तिका के रूप में संजोया जा रहा है, जो आने वाले समय में आपसी संबंध तय होने में सहायक होगा। परिचय होगा तो संबंध होगा.. इस ध्येयवाक्य को लेकर आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में समाज के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सहसचिव अभय अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने सभी सामाजिक बंधुओं को इस आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।
Views Today: 2
Total Views: 52