अनोखा तीर, हरदा। पीड़ित मानवता की सेवा करना हमारा पहला दायित्व है। पटाखा फैक्ट्री हरदा में लगी भीषण आग ने कई परिवारों से उनके घरीदें छिन लिए तो कई लोगों के जीवन को अस्त-वस्त कर दिया। जिन्हें हरदा की जनता सस्थाओं, प्रशासन सभी ने अपने-अपने स्तर पर राहत सेवाओं के माध्यम से अपना सहयोग दिया। लायन रेखा पटेल डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर यूथ कैम्प एण्ड एक्सचेंज ने बताया कि इसी श्रृंखला में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु डिस्ट्रिक्ट लायन साथियों के सहयोग से एक कोम्बो सेट प्रति परिवारों को देने के लिए बनवाया। जिसके अन्तर्गत एक पंखा, एक पंलहुर, 11 बड़े बर्तनों का पूरा सेट, एक स्टोरेज कोठी, 4 गद्दे, 4 कम्बल, 4 तकिये, 4 चद्दर एक फूल साईज की दरी आदि सामग्री प्रदान की। कुल 50 कोम्बो सेट का वितरण किया गया। जिसकी लागत लगभग 5.50 लाख रुपये आई। हरदा, उज्जैन, भोपाल, नागदा, टिकमगढ़, पी परीक्ष विदिशा, बरेली, बैतुल, इटारसी, होशंगाबाद, गंजबासौदा आदि जगहों के लायन सदस्यों का सहयोग इस सेवा कार्य के लिए प्रदान किया गया। जिनके लिए हम सहृदय साधुवाद ज्ञापित करते है। इसके लिए हमें प्रशासन व नगर पालिका का सहयोग मिला। हादसे में मृत व्यक्तियों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी। सभी ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर राहत सामग्री प्रदान की। इस सेवा गतिविधि के दौरान कमल पटेल पूर्व कृषि मंत्री, सांसद डीडी उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक डॉ. आरके दोगने, जिला कलेक्टर आदित्यसिंह, जिला पंचायत सीईओ रोहिल सिसोनिया, कमलेश पाटिदार व हरदा के प्रबुद्ध गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस दौरान लायंस क्लब हरदा सिटी के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया
Views Today: 2
Total Views: 46