अनोखा तीर, हरदा। नीमगांव के पास स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में 24 फरवरी से शुरू किया गया अखंड राम नाम संकीर्तन का कार्यक्रम जारी है। आयोजन से जुड़े पूनमचंद पंवार ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर जिला मुख्यालय से करीब छह किमी दूर राजघाट से जाना जाता है। यह मंदिर नीमगांव और झाड़पा गांव के बीच अजनाल नदी, मटकुल नदी और सुकनी नदी के संगम स्थल पर बना है। शंकर मंदिर पर नौ ब्राह्मणों द्वारा चौबीस घंटे राम नाम जाप संकीर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा नीमगांव सहित अन्य गांव के ग्रामीण भी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। पंवार ने बताया कि इस आयोजन का समापन 23 मार्च को किया जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 16