पीड़ित परिवारों को शेल्टर किट का वितरण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। रोटरी क्लब हरदा के माध्यम से हरदा फटाका फैक्ट्री हादसे के पीड़ित परिवारों को शेल्टर किट का वितरण किया। क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन ने बताया कि रोटरी क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय मानव सेवा संस्था है, जैसे ही इस भीषण घटना को जानकारी क्लब को प्राप्त हुई, तीव्र राहत कार्य हेतु शेल्टर कीट कलकत्ता से ट्रेन के माध्यम से हरदा प्राप्त हुई। प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए आज आईटीआई ग्राउंड पर शेल्टर किट का वितरण 49 पीड़ित परिवारों में किया गया। जिसमें घरेलू उपयोग की वस्तु जिसमे गैस स्टोव, बर्तन, तिरपाल, कपड़े एवं 1 महीने की खाद्य सामग्री है। राहत सामग्री वितरण में क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन, सचिव सुकून जैन एवं सदस्य श्रीकांत तिवारी, भावेश अग्रवाल, डॉक्टर बद्री गुर्जर, प्रशांत बाफना, अनुराग करोलिया, राहुल अग्रवाल, जयेश अग्रवाल आदि मजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 64

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!