पुलिस ने अपहृत बालिका को किया दस्तयाब  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। बुधवार रात्रि करीबन 11 बजे थाना सिराली पर कार्यरत डायल 100 वाहन पर इवेंट प्राप्त हुआ कि ग्राम नीमढाना की एक नाबालिक बालिका उम्र 11 साल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम पटाल्दा से अपने साथ जबरजस्ती अपहरण कर ले गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी खिरकिया राबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिराली के स्टाफ द्वारा घटनास्थल के पास पहुंचकर नाबालिक बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई। जो घटना स्थल से 2 किलोमीटर की दूरी ग्राम नीमढाना के जंगल में आरोपी नानूराम पिता मदन राठिया उम्र 30 साल निवासी ग्राम गोपीपुर थाना कमलापुर जिला देवास के कब्जे से नाबालिग बालिका को दस्स्याब किया। दस्मयाबी उपरांत बालिका को माता पिता के सुपूर्द किया गया। आरोपी नानूराम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी बालिका का जीजा है एवं पूछताछ पर पत्नि राजंती के ससुराल से बिना बताए कही चले जाने पर पत्नि की छोटी बहन को परिजनों को बिना बताए अपहरण करना बताया, परिजनो की रिपोर्ट पर उक्त घटना के संबंध में अपराध 53/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी नानूराम को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। बालिका की दस्मयाबी में निरीक्षक अमित भावसार थाना प्रभारी सिराली, उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद पाल, उपनिरीक्षक अशोक की महति भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!