अनोखा तीर, हरदा। आगामी 3 मार्च को ‘बदलती मानसिकता आईये कान और श्रवण संबंधी देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनायेंÓ थीम पर विश्व श्रवण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्रवण संबंधी जागरूकता के लिए पूरे सप्ताह जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को विश्व श्रवण दिवस सप्ताह तहत जिला चिकित्सालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर श्रवण जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने श्रवण दिवस के महत्व एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के बारे में बताया। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 6 लाख 50 हजार रूपये तक की सर्जरी नि:शुल्क की जाती है। इस योजना का लाभ 4 वर्ष तक के बच्चों को प्रदान किया जाता है। डॉ. सिंह ने कहा कि बच्चा यदि सुनने में असमर्थ है तो उसकी जांच तत्काल जिला चिकित्सालय में पदस्थ नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ राजेश सतीजा से करवाएं ।
Views Today: 2
Total Views: 58