अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य अतिथ्य में उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में सहायता राशि का अंतरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट लिंक के माध्यम से किया जाएगा। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका कार्यालय परिसर में प्रात: 9:30 बजे से आयोजित होगा। इसके अलावा हरदा में एनआईसी कक्ष, टिमरनी, खिरकिया, सिराली और सभी ग्रामों में राशि अंतरण कार्यक्रम का टेलीकास्ट किया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिये अपने-अपने क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।
Views Today: 2
Total Views: 72