युवाओं को रोजगार के लिए सरलता से ऋण उपलब्ध कराने पर की चर्चा

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। भारतीय मजदूर के जिला मंत्री प्रबल पवार ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जिले में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु चर्चा की। भारतीय मजदूर एवं कर्मचारी संघ के जिला मंत्री प्रबल पवार ने कलेक्टर आदित्य सिंह को युवक युवतियों को स्वयं के रोजगार सृजन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके सरल और सटीक समाधान पर चर्चा की और अनुरोध किया कि वह सहजता से हरदा जिले के युवक-युवतियों को स्वावलंबी भारत अभियान के तहत अपना रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराकर उनके भविष्य निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर करें, ताकि आज का युवा अपने स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके और अपने सुनहरे भविष्य को साकार कर सके। इस दौरान कन्या महाविद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती प्रियंका एवं भारतीय मजदूर संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 74

Leave a Reply

error: Content is protected !!