हत्या के चारों आरोपी अदालत में पेश

schol-ad-1

 

 

अनोखा तीर, हरदा। एक दिन पहले सिविल लाइन थानाक्षेत्र के ग्राम जामली एवं जामली दमामी के बीच चार लोगों की मारपीट से घायल व्यक्ति की इलाज दौरान मृत्यु हो गई थी। घटना को पुलिस लाइन से निलंबित चालक समेत तीन अन्य लोग शामिल थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार वारदात २७ फरवरी को रात साढ़े 11 बजे के आसपास की है। जहां आरोपी रतन बघेल, अजय बघेल, कमलेश भुंसारे और अभिषेक विश्वकर्मा ने एकराय होकर मृतक रविशंकर पिता जगदीश काजले उम्र 23 साल निवासी पांचातलाई के साथ मारपीट की। वहीं मारपीट करने के बाद उसे नदी के पुल पर छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से घायल रविशंकर को इलाज के लिये अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को भोपाल रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की एक निजी कालोनी में मोटरसायकल हटाने की बात पर आरोपियों का मृतक से विवाद हो गया था। जिसे अन्य लोगों ने बमुश्किल शांत कराया। यहां से रविशंकर गांव के लिये रवाना हो गया था। इस बीच पीछे से पहुंचे चार लोगों ने उसे जामली के पास घेर लिया और जमकर मारपीट की। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरूवार 29 फरवरी को कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Views Today: 4

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!