पुलिस की सक्रियता…. पशु क्रुरता के दो आरोपी वाहन समेत गिरफ्तार

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। विगत दिनों मुख्यालय पर पशु कु्ररता का प्रकरण सामने आने के बाद मामला गर्मा गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर उनकी तलाश तेज कर दी थी। इसी क्रम में एसपी अनिभव चौकसे के निर्देश पर पुलिस टीम ने अपराध से जुड़े दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 फरवरी को फरियादी धीरज उर्फ धीरू जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति गाय खोलकर ले गया है, जो कि कुछ दूर स्थित अजनाल नदी के किनारे मृत अवस्था में पाई है। रिपोर्ठ के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जहां आवश्यक कार्रवाई को पूर्ण करने के बाद सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 110/24 धारा 379, 429 भादवि 4/9 म.प्र. गौ-वंश प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 (घ) पशु कु्ररता अधिनियम अंतर्गत अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने फाहद उर्फ फरीद पिता फारूक उम्र 38 साल निवासी फाईल वार्ड को गिरफ्तार कर पुछताछ की। इस दौरान आरोपी ने अपने चार अन्य साथी इरफान, बिलाल, कलीम और मुज्जा ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उसके यह स्वीकार करने के बाद आरोपी इरफान और बिलाल को पकड़ लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल दो वाहन एक स्कूटी व एक मोटरसायकल जब्त की है। पुलिस ने दावा किया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

error: Content is protected !!